Crop loan waiver in Telangana list PDF Download : Telangana Crop Loan Waiver Status Check Online and Offline

Crop loan waiver in Telangana list PDF Download:-तेलंगाना राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के किसानों को लाभान्वित करने के लिए पहले से ऐलान की गई योजना को लागू किया है कांग्रेस सरकार के द्वारा चुनाव से पहले किसानों के कर्ज माफ को लेकर घोषणा की गई थी चुनावी प्रक्रिया समापन होने के पश्चात अब मुख्यमंत्री रेडी जी के द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया है तेलंगाना राज्य के सभी आवेदक जिन्होंने फसल ऋण माफी योजना के लिए आवेदन किया है या फिर जिन्होंने केसीसी लोन ले रखा है |

Crop loan waiver in Telangana list PDF Download
Crop loan waiver in Telangana list PDF Download

उन सभी का कर्ज माफ किया जाएगा सरकार के द्वारा 18 जुलाई शाम 4:00 बजे सभी कर्जदार किसान ऑन के अकाउंट में एक ₹100000 की राशि डाली जाएगी जिन किसानों के खातों में एक ₹100000 की राशि डाली जाएगी उनके नाम की लिस्ट को जारी कर दिया गया है इस योजना के तहत चुने जाने वाले सभी किसानों का नाम तेलंगाना राज्य सरकार के द्वारा लिस्ट में जारी किया है जिसका पीडीएफ आपको नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे |

किसान कर्ज माफी योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी

सरकार ने 17.03.2020 को जारी जी.ओ. आरटी. संख्या 148 के माध्यम से फसल ऋण माफी योजना-2018 के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इस योजना में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी ऋण संस्थाओं (शहरी सहकारी बैंकों सहित) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा तेलंगाना राज्य में किसानों को वितरित किए जाने वाले अल्पावधि उत्पादन ऋण और सोने के बदले फसल ऋण शामिल होंगे |

जिन्हें सामूहिक रूप से “ऋण देने वाली संस्थाएँ” कहा जाता है। छूट के लिए पात्र राशि प्रति परिवार 1.00 लाख रुपये (मूलधन और लागू ब्याज सहित) तक होगी। किसान परिवार को परिवार के मुखिया, पति/पत्नी और आश्रित बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है। 01.04.2014 को या उसके बाद स्वीकृत/नवीनीकृत और 11.12.2018 तक बकाया सभी फसल ऋण इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं।

तेलंगाना किसान कर्ज माफी का उद्देश्य

तेलंगाना राज्य सरकार के द्वारा फसल कर्ज या किसान कर्ज माफी 2024 को शुरू कर दिया गया है इसमें राज्य सरकार के द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह तक लगभग सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा जिन भी किसानों का बकाया ऋण है जिसे वह चुका नहीं पा रहे हैं और बैंक के द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है ऐसे किसानों को राज्य सरकार के द्वारा ऋण माफी का उपहार दिया जा रहा है |

जिससे उनके आर्थिक जीवन में काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा और उनका जीवन स्तर काफी ज्यादा सुधरेगा यह योजना किसानों के लिए किसी के पिटारे से काम नहीं है इस योजना के तहत सरकारी तथा प्राइवेट सभी प्रकार के बैंक से किस ने लोन ले रखा है वह सभी प्रकार का लोन माफ किया जाएगा इस आर्टिकल में नीचे आपको इस योजना से संबंधित जो लिस्ट जारी की गई है और जो स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया है उसे समझाया गया है |

Crop loan waiver in Telangana list PDF Download

Name of the articleTelangana rythu runa mafi details PDF
Launched ByGovernment of Telangana
Department underDepartment Of Agriculture, Government of Telangana
BeneficiaryTelangana Farmers
ObjectiveTo waive off the Crop loan
Loan Waiver Amount1 Lack Rupees Only
Application ModeOnline
Official Websiteclw.telangana.gov.in
Status Check LinkClick Hare

तेलंगाना फसल ऋण माफी के लिए पात्रता मापदंड

  • किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने फसल ऋण माफी-2018 योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं,
  • जो 1 अप्रैल, 2014 को या उसके बाद स्वीकृत या नवीनीकृत और 11 दिसंबर, 2018 तक बकाया सभी फसल ऋणों के लिए लागू होंगे।
  • यह योजना राज्य में किसानों को वितरित किए जाने वाले अल्पावधि उत्पादन ऋण और सोने के बदले 1 लाख रुपये तक के फसल ऋण पर लागू होगी।

तेलंगाना फसल ऋण माफी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

Telangana rythu runa mafi details PDF

तेलंगाना फसल ऋण माफी या फिर तेलंगाना किसान कर्ज माफी योजना की लिस्ट चेक करने के लिए निम्न प्रकार की प्रक्रिया है

  • सबसे पहले आपको पसंद ऋण माफी तेलंगाना योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट के फॉर्म पेज पर आपको लाभार्थी सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर आपसे आपका विवरण मांगा जाएगा
  • यहां पर जो जानकारी आपसे मांगी जाती है वह जानकारी आपको सही तरीके से पढ़कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने तेलंगाना फसल ऋण माफी योजना की लिस्ट निकाल कर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

तेलंगाना फसल ऋण माफी सूची के तहत उल्लिखित विवरण

  • आवेदक का नाम
  • बैंक के खाते का विवरण
  • आवेदक का व्यक्तिगत विवरण
  • योजना का विवरण
  • कितनी राशि खाते में आई है
  • कितने राशि माफ की गई है

Free Silai Machine Yojana Registration

Leave a Comment