Ladki Bahin Nari Shakti Doot App:-महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा मांझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन के लिए एक नई Application को लांच किया है इस Application की मदद से महाराष्ट्र राज्य की महिला मांझी लाडकी बहीण योजना के तहत घर बैठे ही आवेदन कर सकती है महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मानसून सत्र में नए बजट पेश करते समय इस योजना की घोषणा की थी |
राज्य सरकार के द्वारा राज्य की पात्र महिलाओं को ₹1500 की आर्थिक सहायता राशि इस योजना के तहत प्रदान की जाएगी इस योजना में आवेदन के लिए राज्य सरकार के द्वारा 31 अगस्त तक का समय दिया गया है तो महिला इस योजना में घर बैठे किस प्रकार मोबाइल फोन से आवेदन कर सकती है उसके बारे में पूरी प्रक्रिया यहां पर आपको नीचे बताई गई है
मांझी लाडकी बहीण योजना / Ladki Bahin Nari Shakti Doot App
महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा मांझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन के लिए एक नई Application लॉन्च की गई है जिसका नाम Nari Shakti Doot App रखा गया है महाराष्ट्र राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी की अगुवाई वाली महायुती सरकार ने मुख्यमंत्री लड़ की बहन योजना के लिए पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की राशि देने का ऐलान किया है जो महिला पढ़ी लिखी है और इस योजना के लिए आवेदन मोबाइल फोन से करना चाहती है वह महिला इस योजना की एप्लीकेशन से आराम से आवेदन कर सकती है |
महाराष्ट्र राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार जी ने विधानसभा में मानसून सत्र में राज्य का बजट पेश करते हुए इस योजना के बारे में चर्चा करके इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था राज्य की गरीब वह आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता राशि देखकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य सही योजना को शुरू किया गया है |
राज्य की 21 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम उम्र की महिला इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती है राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का 46000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है महाराष्ट्र यह महिलाओं में इस योजना को लेकर खुशी की लहर है तो महिला इस योजना का लाभ किस तरह प्राप्त कर सकती है वह आपको इस आर्टिकल में पूरी तरीके से बताया गया है |
Nari Shakti App Download 2024
Nari Shakti App यह एप्लीकेशन सरकार के द्वारा ऑफलाइन फॉर्म में चल रही देरी और सरकारी कार्यालय में आवेदन कर्ताओ की भीड़ को को देखते हुए Nari Shakti Doot App को लांच किया गया हैं इस एप्लीकेशन के द्वारा महिलाए घर से अपना आवेदन कर सकती हैं इसके लिए उन्हें सिर्फ इस Nari Shakti App Download करना हैं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा कारगर साबित हो रहा हैं |
Ladki Bahin Nari Shakti Doot App Overview
योजनेचे नाव | महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिन योजनेचा |
पोस्ट का नाम | Nari Shakti Doot App |
राज्य | महाराष्ट्र |
उदेश्य | राज्य की गरीब महिलाओं के परिवार की आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर बनाना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाए |
सहायता राशी | 1500रु प्रति माह |
आवेदन शुरू दिनांक | 01 जुलाई 2024 |
आवेदन अंतिम दिनांक | 15 जुलाई 2024 |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन |
लाभ कब मिलेगा | जुलाई के अंतिम सप्ताह से |
नोटीफिकेसन | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | https://majhiladki.gov.in/ |
अपडेट | 2024-25 |
Ladki Bahin Nari Shakti Doot App के लाभ
महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा Nari Shakti Doot App ऐप को महिला की सहायता के लिए लांच किया गया है जिस महिला इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सके.
- जो महिला शहरी इलाके से दूर रहती है या फिर महिला के घर के पास किसी भी प्रकार का कोई ईमित्र या सीएससी सेंटर नहीं है उसे महिला के लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद साबित होगी |
- Nari Shakti Doot App की मदद से महिला खुद मोबाइल फोन से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकती है |
- Nari Shakti Doot App महिलाओं के लाभ के लिए शुरू किया गया है |
- योजना के तहत पात्र महिलाओं को ₹1500 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी |
- इस योजना के तहत राशि को महिलाओं के खाते में डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा |
- महिला का खाता आधार कार्ड से लिंक तथा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए |
मांझी लाडकी बहीण योजना के लिए क्या है नियम? / Ladki Bahin Nari Shakti Doot App
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला की आयु 21 से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- महिला महाराष्ट्र राज्य की मूल रूप से निवासी होनी चाहिए |
- महिला के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- इस योजना के तहत विवाहित विधवा तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता है |
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
Nari Shakti Doot App Download कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Google Play Stor को ओपन कर लेना हैं |
- इसके बाद उपर की और आपको सर्च का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना हैं |
- अब आपको सर्च बार में “Nari Shakti Doot App” लिख के सर्च करना हैं |
- अब आपके सामने नारी शक्ति App आ जाएगा |
- अब इस एप्लीकेशन के पर डाउनलोड का बटन पर क्लिक कर देना हैं |
- अब यह एप्लीकेशन Nari Shakti Doot App आपके स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड होक इंस्टोल हो जाएगी |
- अब आप इस से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रकिया आर्टिकल में निचे बताई गई हैं
Nari Shakti Doot App Download:- Download Now
Ladki Bahin Nari Shakti Doot App Login Proses
नारी शक्ति एप्लीकेशन की लॉग इन प्रकिया कुछ इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Nari Shakti Doot App को डाउनलोड करना हैं |
- इसके बाद स्मार्ट फ़ोन में इस App को ओपन करना हैं |
- सबसे पहले आपको इसमें अपना User Name तथा Password बना लेना हैं |
- इसके बाद लॉग इन आयडी की स्थान पर अपनी यूजर आयडी तथा पासवर्ड को इंटर करें |
- इसमें आपको माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म Apply Now अप्लाई करोगे तो यही आपको Login करने में काम आएगा
मांझी लाडकी बहीण योजना के लिए डोकोमेंट्स / Ladki Bahin Nari Shakti Doot App
- आधार कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र |
- जन्म प्रमाण पत्र |
- परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र |
- बैंक खाता पासबुक |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
- राशन कार्ड |
- चालू मोबाइल नंबर |
- सहमति पत्र |
Ladki Bahin Nari Shakti Doot App कैसे काम करेगी
- Application में आपको सबसे पहले अपनी Profile को बनाना होगा |
- अपना नाम और अन्य जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी |
- मांझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला किस श्रेणी की है उसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर दर्ज करनी होगी |
- मांझी लड़ की बहन योजना के लिंक पर क्लिक करने के बाद में नाम पता बैंक खाता विवरण आदि पूरी जानकारी आपको यहां पर भरनी होगी |
- आवेदक महिला का फोटो अपलोड करना होगा |
- इस योजना में जो दस्तावेज ऊपर बताए गए हैं वह सभी दस्तावेज आपको इस योजना में इसी एप्लीकेशन के माध्यम से Upload करने होंगे
- इसके बाद में Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको एक संदेश मिलेगा जिसमें आपका आवेदन के रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिखाई देंगे और आपका पूरा फॉर्म भरा जा चुका है |
Ladki Bahin Nari Shakti Doot App आवेदन की प्रक्रिया?
- सबसे पहले आपको इस Nari Shakti Doot App को डाउनलोड करना होगा |
- इसके बाद आपके जो ID Password बनाए हैं वह डालकर लॉग इन कर लेना हैं |
- इसके बाद Form Apply Now के link पर क्लिक करना हैं |
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर माझी लाडकी बहिण योजना फॉर्म आपकी मराठी भाषा में खुल जाएगा |
- अब इसमें जो जानकारी पूछी गई हैं उसे आपको पूरी धयान से भर देनी हैं |
- पूरी जानकारी भरने के बाद में आपसे जो आवश्यक दस्तावेज मांगे गये यह उनको उसी फोर्मेट में अपलोड कर देना हैं |
- अब आपके समाने सबमिट का बटन हैं फॉर्म को submit करने से पहले एक बार फिर से जरुर जाँच ले उसके बाद ही सबमिट करें |
- अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जोकि फॉर्म पूरा भरने के बाद रशीद ( पावती) के तोर पर धयन से रख लेना हैं |
मांझी लाडकी बहीण योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रकिया / Ladki Bahin Nari Shakti Doot App
मांझी लाडकी बहीण योजना के लिए पत्र महिलाएं घर बैठे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई है ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहीण योजना के लिए फॉर्म पीडीएफ की आवश्यकता होगी फॉर्म पीडीएफ का डायरेक्ट Download Link आपको इस आर्टिकल मे उपलब्ध करवाया गया है |
यह डाउनलोड करने के बाद में आपको इसमें अपना पूरी जानकारी भरकर सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी इसके साथ लगाकर आप इसे नजदीकी पंचायत कार्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करवा सकते हैं मांझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है इस योजना का लाभ जल्दी महिलाओं को प्रदान करना शुरू कर दिया जाएगा मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहीण योजना आवेदन तहसील कार्यालय आंगनबाड़ी सेविका सेतु कार्यालय में ऑफलाइन जमा करने का विकल्प रखा गया है |
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने इस योजना का आवेदन पत्र उपलब्ध वहीं पर करवाया जो कि आपको निशुल्क प्रदान किया जाएगा फॉर्म पीडीएफ में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, अजीत पवार और अदिति तटकरे की तस्वीर है।
Ladki Bahin Nari Shakti Doot App Form PDF Download Link- Click Here