Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Check:- नमस्कार दोस्तों, क्या आपने भी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत फॉर्म भरवाया हैं तो आपके लिए खुश खबरी हैं की मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना की पहली क़िस्त सरकार की और से खताओं में डाली जाने वाली हैं, महाराष्ट्र राज्य की के सभी पात्र महिलाओं की पहली क़िस्त सरकार के द्वरा 17 अगस्त को डाली जाने वाली हैं इस योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू किये गये थे तथा 15 जुलाई लास्ट डेट थी मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना की राशी की प्रकार आपके खाते में आएगी इसके बारें में पूरी जानकारी दी गई हैं |
जिन महिलाओं ने ने इस योजना के लिए समय पर आवेदन कर दिया था उन सभी महिलाओं का नाम पहली लिस्ट के अंदर शामिल किया गया हैं इस लिस्ट के अनुसार ही महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जिन भी महिलाओं का नाम इस लिस्ट के अंदर शामिल किया गया हैं उनको 15 सितम्बर को यह राशी उनके बैंक अकाउंट में DBT के द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी |
Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Date : कब आएगी 1500 की क़िस्त
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस 2024 के बजट में महिलाओं की लाभ पहुचाने के लिए मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना के लिए सालाना 46 हजार करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया हैं योजना के तहत पात्र हर महिला को राज्य सरकार के द्वारा 1500 रु की राशी हर महीने की 15 तारिक को महिला के अकाउंट में दी जाएगी और इसी तहत महिला को आगे की दूसरी तथा तीसरी क़िस्त इसी प्रकार से 15 तारिक को मिलने वाली हैं Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Check 17 अगस्त को जारी की जाएगी |
महिलाओं को तहत सालाना 18 हजार रूपये की राशी दी जाएगी इस योजना में आवेदन सरकार के द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से लिए गये थे सरकार के द्वारा आवेदन की देरी को देखते हुए नारी शक्ति दूत एप्प को लांच किया जिसकी मदद से महिलाए घर से ऑनलाइन आवेदन कर सकें |
Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment List Check
महाराष्ट्र राज्य की जितनी भी महिलाओं के द्वारा इस मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना का फॉर्म भरना हैं उन सभी महिलाओं के नाम की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी हैं इस लिस्ट में जिन जिन महिलाओं का नाम शामिल हैं वह सभी महिलाए निचे बताई प्रकिया के अनुसार लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको उपर की तरफ़ beneficiary list के नाम से link दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना हैं |
- इसके बाद आपके सामने राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत सलेक्ट करने के ऑप्शन आएगे वह भर देने हैं |
- सारें ऑप्शन भरने के बाद में आपको निचे Get Data के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
- अब आपके ग्रामं पंचायत तथा आपके वार्ड में किन किन लोगों का नाम इस लिस्ट में समिल किया गया हैं उसकी पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी |
- आपको इस लिस्ट में आपना नाम ढूढ कर उसके सामने दिए गये ऑप्शन पर क्लिक करना हैं |
- अब यहाँ पर पूरी जानकारी निकाल कर आ जाएगी की आपके खाते में राशी आई या नही आई |
आप इस योजना की पहली क़िस्त की जानकारी नारी शक्ति दूत एप की मदद से भी निकाल सकते हैं |
यह भी पढ़े –
- PMKVY 4.0 Online Registration 2024 बेरोजगारों को फ्री ट्रेनिंग और 800रु महिना मिलेगा यहाँ से करें आवेदन
- Free Solar Panel Yojana Apply : इतने दिन में लग जायेगा फ्री में सोलर पैनल, ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
- HR Free Bijli Yojana 2024 : हरियाणा फ्री बिजली योजना से 1 लाख तक सब्सिडी
- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसें करें
- PM Awas Yojana Form पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें 2024
Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Check
मांझी लाडकी बहिन योजना की पहली क़िस्त राज्य सरकार के द्वारा पात्र महिलाओं के अकाउंट में 17 अगस्त को डाली जाएगी यह राशी आपके खाते में आई या नही आई इसके बारें पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दस्तावेजों की जांच करनी होगी की फॉर्म भरते टाइम कोई जानकारी गलत तो नही भर दी हैं |
राज्य सरकार के द्वारा अभी तक इस मांझी लाडकी बहिन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट लांच हो चुकी हैं पहली क़िस्त की राशी चेक करने के लिए आपको अपने दस्तावेजों की जाँच करनी हैं तथा बैंक SMS को अपने रजिस्टर मोबाइल फ़ोन पर चेक करना हैं अगर बैंक के द्वारा कोई भी SMS मिलता हैं तो आपको बैंक में विजिट कर के अपनी राशी के बारें में पता करना होगा |
माझी लाडकी बहिन योजनेचा पहिला हप्ता भरण्याची स्थिती तपासण्याची प्रक्रिया / Mazi Ladki Yojana Frist Installment
जर तुम्ही देखील महाराष्ट्र राज्यातील एक महिला असाल आणि तुमच्या मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेअंतर्गत ऑनलाईन अर्ज केला असेल, तर तुम्ही या योजनेची वाट का पाहत आहात, हा माझी लाडकी योजनेचा पहिला हप्ता राज्य सरकारने जाहीर केला आहे खाली दिलेल्या प्रक्रियेनुसार या योजनेच्या पहिल्या हप्त्याचा.
- मांझी लाडकी बहिन योजनेच्या पहिल्या हप्त्याची रक्कम तपासण्यासाठी, तुम्हाला त्याच्या अधिकृत पोर्टलला भेट द्यावी लागेल.
- पोर्टलच्या मुख्यपृष्ठावर, तुम्हाला अर्जदार लॉगिनसाठी लिंकवर क्लिक करावे लागेल.
- आता तुमच्या समोर पुन्हा एक नवीन पेज उघडेल जिथे तुम्हाला तुमचा मोबाईल नंबर आणि पासवर्ड आणि कॅप्चा कोड टाकून लॉग इन करावे लागेल.
- आता या योजनेचा डॅशबोर्ड तुमच्या समोर उघडेल.
- येथे तुम्हाला खाली दिलेल्या लाभार्थी यादी पर्यायावर क्लिक करावे लागेल.
- आता येथून तुम्ही तुमच्या क्षेत्राची संपूर्ण यादी तपासू शकता आणि तुमची वैयक्तिक स्थिती देखील तपासू शकता.
- आता तुम्हाला तुमची काही माहिती येथे भरावी लागेल, जसे की तुमचे नाव, आधार कार्ड क्रमांक, मोबाईल क्रमांक, जिल्हा, गाव इत्यादी, माहिती योग्यरित्या प्रविष्ट करा आणि डेटा मिळवा या पर्यायावर क्लिक करा.
- आता माझी लाडकी योजनेच्या पहिल्या हप्त्याची पेमेंट स्थिती तुमच्या समोर स्पष्टपणे दिसेल, येथून तुम्ही संपूर्ण माहिती तपासू शकता.
Majhi Ladki Bahin Yojana Installment
राज्य की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना का लाभ दिया गया हैं इस योजना के लिए आवेदन कर चुकी महिलाओं के दस्तावेजों की जाँच के बाद जो जो महिलय इस योजना के लिए पात्र हैं उस सभी महिलाओं को पहली क़िस्त के लिए स्केल्ट किया गया हैं जिन महिला के द्वरा आवेदन लेट किये गये थे उन सभी महिलाओं को पहली तथा दूसरी क़िस्त एक साथ दी जा सकती हैं |
Q. मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना की पहली क़िस्त कब आएगी?
मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना की पहली क़िस्त 17 अगस्त को आएगी?
Q. मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना की क़िस्त कैसे चेक करें?
मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना की पहली क़िस्त बैंक तथा नारी शक्ति दूत एप्प की मदद से चेक कर सकते हैं |