माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे : Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents Check

Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents Check:-हेलो दोस्तों, आज इस लेख में महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक कागदपत्रे के बारे में बात करने वाले हैं. अगर आप महाराष्ट्र राज्य के के नागरिक हैं. तो आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं,जिसके लिए आपके पास राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किये गये कागदपत्रे होने जरूरी हैं.

इस योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं.इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य की महिलाओ को लाभ दिया जा रहा हैं.इस योजना के जरिये राज्य की मूल निवासी महिलाओ को लाभ दिया जा रहा हैं . आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से राज की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.आपको इस लेख में माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे से जुड़ी जानकारी दी जा रही हैं.आपको नीचे Online Apply का लिंक दिया गया हैं. तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़ लें.

माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे / Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents

महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस ” माझी लाडकी बहीण योजना “ के माध्यम से राज्य की उन महिलाओ को लाभ दिया जा रहा हैं.जिन महिलाओ के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम हैं. इसके अलावा महिला महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी होनी जरूरी हैं.इसके लिए आवेदन करने वाली महिला की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी जरूरी हैं.Mazi Ladki Bahin Scheme के लिए आवेदन के जरूरी कागदपत्रे होने जरूरी हैं.जिसकी जानकारी आपको इस लेख में नीचे दी गयी हैं.

आपको को बता दें,कि इस योजना के माध्यम से हर महिना 1500 रूपये की राशी दी जाती हैं. यानि महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस माझी लाडकी बहीण योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओ को हर साल 18000 रूपये दिए जाएंगे.इसके लिए ऑफलाइन आवेदन योजना को शुरू करने के साथ स्टार्ट कर दी गयी थी. लेकिन सभी महिलाये इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रही थी. अब राज्य सरकार के द्वारा इसके लिए Online Apply Link को जारी कर दिया हैं.जिसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आपको इस लेख में नीचे इसका लिंक दिया गया हैं.

माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म भरण्यासाठी कागदपत्रे/Mazi Ladki Bahin Scheme Required Document

महाराष्ट्र राज्य सरकारने सुरू केलेल्या या योजनेसाठी आवश्यक कागदपत्रे पुढीलप्रमाणे आहेत.

  • अर्जदाराचे आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्याचे अधिवास प्रमाणपत्र/महाराष्ट्र राज्याचे जन्म प्रमाणपत्र
  • सक्षम अधिकाऱ्याने जारी केलेले कुटुंब प्रमुखाचे उत्पन्न प्रमाणपत्र
  • उक्त योजनेच्या अटी व शर्तींचे पालन करण्याचे वचन
  • माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म PDF
  • बँक खाते पासबुकच्या पहिल्या पानाची छायाप्रत
  • पासपोर्ट आकाराचा फोटो
  • कुटुंब शिधापत्रिका

माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म आवश्यक पात्रता / Mazi Ladki Behan Scheme Form Required Eligibility

माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्मसाठी आवश्यक पात्रता असणे आवश्यक आहे. जे खालील प्रमाणे आहेत

  • आवेदन करने वाली महिला महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी होना जरूरी हैं.
  • इस योजना के लिए लाभार्थी महिला की आयु 21-60 वर्ष होनी चाहिए.
  • योजना के लिए राज्य की विवाहित, विधवा, तलाक शुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं पात्र होगी.
  • माझी लाडकी बहिन योजना आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • लाभार्थी महिला के पास आवेदन के लिए सभी कागदपत्रे तैयार और प्रमाणित होने चाहिए.

माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे/Mukhyamantri Ladli Behna Scheme Required Document

माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी लागणारी कागदपत्रे खालीलप्रमाणे आहेत.

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पारिवारिक राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

What documents are required for the Majhi Ladki Bahin Scheme ?

The documents required for the beneficiary woman applying for this scheme are as follows.

  • Aadhar card
  • Intermediate pass mark sheet
  • Caste certificate
  • Ration card
  • Address proof
  • Income certificate
  • Bank account statement
  • Mobile number
  • Application form
यह भी पढ़े –

माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म आवश्यक पात्रता / Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents

माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्मसाठी आवश्यक पात्रता असणे आवश्यक आहे. जे खालील प्रमाणे आहेत.

  • अर्ज करणारी महिला मूळची महाराष्ट्र राज्यातील असणे आवश्यक आहे.
  • या योजनेसाठी लाभार्थी महिलेचे वय २१ ते ६० वर्षे असावे.
  • राज्यातील विवाहित, विधवा, घटस्फोटित, परित्यक्ता आणि निराधार महिला या योजनेसाठी पात्र असतील.
  • माझी लाडकी बहिन योजना अर्जदार महिलेच्या कुटुंबाचे वार्षिक उत्पन्न 2.50 लाख रुपयांपेक्षा जास्त नसावे.
  • लाभार्थी महिलेकडे अर्जासाठी सर्व कागदपत्रे तयार आणि प्रमाणित असणे आवश्यक आहे.

Important Link

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Application Start01 July 2024
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Application Last Date15 July 2024
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents सारांश

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गये हैं. आप इसके लिए आवेदन online apply कर सकते हैं.जिसके लिए आवश्यक कागदपत्रे के बारे में आपको इस लेख में जानकारी दी गयी हैं. जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त कर आप इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इसके माध्यम से आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दी जाएगी.राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओ को आर्थिक सहायता देना हैं.तो आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी से सहमत हैं.और सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ जाये.

FQA Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents Check

Q.1 मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ कब मिलेगा?

महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ 17 अगस्त को पहली क़िस्त का लाभ दिया जाएगा |

Q.2 माझी लाडकी बहिन योजना से क्या लाभ होगा?

माझी लाडकी बहिन योजना से महिलाओ को हर माह 1500 रूपये की राशी दी जाएगी.

2 thoughts on “माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे : Mazi Ladki Bahin Scheme Required Documents Check”

Leave a Comment