Haryana Happy Card Yojana Form:- नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी रोडवेज बसों में इस नागरिकों के लिए यात्रा को बिलकुल फ्री करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की हैं इस योजना का नाम “हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना” रखा गया हैं इस योजना का लाभ राज्य के नागरिको के साथ साथ विधार्थियों को भी मिलेगा जिन विधार्थियों के दसवीं तथा बारवीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं |
तो उनके सरकारी रोडवेज bus में 500 किलोमीटर तक की फ्री यात्रा का उपहार हरियाणा सरकार के द्वारा दिया जाता हैं | इस हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के तहत स्कूल में पढने वाले राज्य के विधार्थी 10 वीं तथा 12वीं में 60% अंक लाने वाले छात्र छात्राओ को तथा ऐसे नागरिक जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम उन सभी नागरिको को हरियाणा हैप्पी कार्ड दिया जाता हैं |
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना क्या हैं / Haryana Happy Card Yojana Form PDF
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा राज्य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए शुरू की गई एक लाभकारी योजना हैं इस योजनां के तहत यात्रा के दौरान किराया नही देना होगा क्यों इसके बदले हरियाणा सरकार के द्वारा जारी हैप्पी कार्ड काम आने वाला हैं यह हैप्पी कार्ड सभी वर्ग के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कार्ड दिए जायेगे यह कार्ड पुरे राज्य में मान्य होगा इस कार्ड से आप 1000 किलोमीटर की यात्रा फ्री में करवाई जाती हैं |
यह कार्ड सिर्फ उस नागरिकों को दिया जाएगा जिसकी वार्षिक आय एक लाख से कम हैं सरकार के द्वारा इस योजना में पढने वाली विधार्थियों के लिए भी प्रावधन करें हैं यानी की आप कोलेज स्कूल या फिर परीक्षा देने के लिए आपको हरियाणा सरकार की और से 500 किलोमीटर की यात्रा फ्री में करवाई जाती हैं तथा साथ में जो 60% से उपर अंक आने वाले विधार्थियों के लिए सरकार शिक्षा विभाग से डाटा लेके उन विधार्थियों को हैप्पी कार्ड की सुविधा देगी इस योजना का लाभ लेने के लिए Haryana Happy Card Yojana Form PDF भरना होगा |
Haryana Happy Card Yojana Form PDF 2024 Highlight
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना आवश्यक पात्रता : Required Eligibility For Haryana Happy Card
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लिए निन्म प्रकार की पात्रता होनी चाहिए |
- हैप्पी कार्ड योजना का लाभ लेने वाला हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
- हैप्पी कार्ड योजना का लाभ लेने वाला लाभार्थी अंतोदय राशन कार्ड की श्रेणी में होना चाहिए |
- हैप्पी कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थिक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
- हैप्पी कार्ड योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी के पास परिवार पहचान पत्र यानि ( PPP) होना चाहिए |
- लाभार्थी के परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला नही होना चाहिए |
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट : Required Documents For Haryana Happy Card
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लिए निन्म प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं –
- परिवार पहचान पत्र (PPP Card)
- अंतोदय राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
यह भी पढ़े –
- Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Registration Form PDF Download 2024
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना, अर्ज प्रक्रिया सुरू
- Maharashtra Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana Application Form PDF 2024
- मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना ऑफिसियल वेबसाइट
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लाभ एवं विशेषताए / Haryana Happy Card Yojana Form PDF
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के बहुत सारें लाभ हैं जोकि क्रम वाइज निचे बताये गये हैं |
- हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना को राज्य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर और विधार्थियों के लिए शुरू किया गया हैं |
- इस योजना का लाभ तभी मिला हैं जब आपके परिवार की आय वार्षिक 1 लाख रूपये से कम हो होनी चाहिए |
- इस योजना का फ़ायदा सिर्फ अंतोदय राशन कार्ड धारक के परिवार को दिया जाता हैं |
- इस हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के तहत एक व्यक्ति को साल में 1000 किलोमीटर की यात्रा फ्री करवाई जाती हैं |
- हैप्पी कार्ड एक ही परिवार के मुखिया तथा विधार्थी दोनु का अलग अलग बनेगा |
- इस हरियाणा हैप्पी कार्ड के लिए आपको आपको 50रु का शुल्क देना होगा |
- हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना के तहत 600 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया हैं |
- हरियाणा हैप्पी कार्ड की लागत 109रु हैं और इसका सालाना खर्च 79रु हैं |
- इस योजना के तहत 10वीं तथा 12 वीं कक्षा में 60% से अधिक लाने वाले विधार्थियों को 500 किलोमीटर की bus यात्रा निशुल्क करवाई जाएगी |
- परिवहन विभाग के द्वारा विधार्थी के प्रतिसत का डाटा शिक्षा विभाग से कलेक्ट करने के लिए काम चल रहा हैं |
- हरियाणा हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आपको 50रु का शुल्क देना होगा इसके 15 दिन बाद हरियाणा रोडवेज के bus डिपो के पास से अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |
हरियाणा हैप्पी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं : Haryana Happy Card Yojana Form PDF
अगर आप भी हरियाणा हैप्पी कार्ड को ऑनलाइन घर बेठे बनवाना चाहते हैं तो तो निम्न प्रकार की प्रकिया कुछ इस प्रकार हैं |
- सबसे पहले आपको हरियाणा Department of Transport की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- होम पेज पर आपको “Apply for Happy Card” के link पर क्लिक करना होगा |
- न्यू पेज में अपने परिवार का PPP कार्ड नंबर दर्ज करें, केप्चर कोड क्लिक करना हैं |
- इसके बाद आपके चालू मोबाइल जो इस दस्तावेज में जुड़ा हैं उस मोबाइल पर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं |
- अब आपके आधार नंबर से link मोबाइल पर ओटिपी आएगा उसे यहाँ पर दर्ज करना हैं |
- इसके बाद “Apply” के बटन पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आपका आवेदन के बारें में जानकारी होगी |
- इसके 15 दिन बाद में आपको अपने एरिया के रोडवेज बस डिपो जाना हैं वहां से आप अपना हैप्पी कार्ड ले सकते हैं |
हैप्पी कार्ड के लिए आप अपने नजदीकी परिवहन विभाग के ऑफिस या फिर रोडवेज डिपो में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
हैप्पी कार्ड योजना कब शुरू हुई
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर के द्वारा 7 मार्च को पंचकुला के हरियाणा अंतोदय परिवार परिवहन योजना का शुभारम्भ किया था इस योजना को शुरू करने के बाद में इस साल 2024 के बजट में इस योजना का 600 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया हैं इस योजना के तहत हरियाणा के नागरिक तथा विधार्थी को फ्री में बस यात्रा ई टिकट प्रणाली से जोड़ा गया हैं |
सारांश / Haryana Happy Card Yojana Form PDF
इस योजना को शुरू करने के मुख्य उदेश्य राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर जोकि अंतोदय कार्ड की श्रेणी में आते हैं उनके लिए व विधार्थियों के लिए bus यात्रा को पूरी तरह से फ्री कर दिया गया हैं इस फ्री यात्रा का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के पात्र हैं तो आपको यह कार्ड बनवाना होगा इसके बाद हरियाणा सरकार के द्वारा आपको 1000 किलोमीटर की यात्रा एक साल में कर सकते हैं इस आर्टिकल में आपको इस हैप्पी कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी बताई गई हैं |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना क्या हैं?
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना राज्य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जोकि अंतोदय कार्ड की श्रेणी में आते हैं और विधार्थियों को 1000 किलोमीटर की रोडवेज बस यात्रा हैप्पी कार्ड के द्वारा बिलकुल फ्री करवाई जाएगी |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड कहा से बनवा सकते हैं?
हरियाणा हैप्पी कार्ड बनाने के लिए आपको नजदीकी Department of Transport के ऑफिस या नजदीकी रोडवेज डिपो पर जाना होगा |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए कितना शुल्क लगता हैं?
हरियाणा परिवहन विभाग के द्वारा हैप्पी कार्ड के 50रु का शुल्क लिया जाता हैं |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?
हरियाणा हैप्पी कार्ड आर्थिक रूप से गरीब तथा अंत्योदय कार्ड की श्रेणी में आने वाले सभी गरीब नागरिक और हरियाणा राज्य के विद्यार्थी बनवा सकते हैं |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड के लिए कौन कौन पात्र हैं?
- हरियाणा राज्य का आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
- अंतोदय कार्ड की श्रेणी का नागरिक
- विधार्थी जिसके स्कूल में 60% से अधिक अंक प्राप्त किया हो |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड के लिए कितने किलोमीटर की यात्रा फ्री कर सकते हैं?
हरियाणा हैप्पी कार्ड से राज्य के नागरिकों को 1000 किलोमीटर तथा राज्य के विधार्थियों को 500 किलोमीटर की bus यात्रा फ्री कर सकते हैं |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
मूल निवास, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर , पासपोर्ट साइज़ फोटो ,आदि |
Q. हरियाणा हैप्पी कार्ड किस के द्वारा शुरू की गई हैं?
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर के द्वारा 7 मार्च को शुरू किया गया हैं |
2 thoughts on “हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना फॉर्म पीडीऍफ़ : Haryana Happy Card Yojana Form PDF 2024”