Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra Form:-नमस्कार दोस्तों महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के हित के लिए एक नई कल्याणकारी योजना को शुरू कित्य गया हैं इस योजना का नाम मुख्मंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के नाम से जाना जाता हैं इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं को 1500रु प्रतिमाह दिया जाएगा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया को शुरू कर दिया हैं इस योजना से से जुड़े अहम दस्तावेज हमीपत्र का फॉर्म पीडीऍफ़ आपको इस आर्टिकल में दिया गया हैं |
हमीपत्र मुख्मंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवेदन फॉर्म के साथ लगने वाला एक अहम दस्तावेज हैं Hamipatra PDF Download link आपको इसं आर्टिकल में निचे उपलब्द करवाई गई आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए इस हमीपत्र का प्रिंट इसके साथ लगाना होगा महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के लिए महिलाओं की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक रखी हैं इस योजना के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो चुके हैं |
माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र क्या हैं
माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन करने के लिए हमीपत्र की आवश्यकता होती हैं हमीपत्र इन्टरनेट पर लोगो के द्वारा बहुत जयादा सर्च किया जाने वाला दस्तावेज हैं यह ऑफलाइन आवेदन में फॉर्म के साथ शपथ पत्र के रूओप में काम करता हैं इस हमीपत्र की डाउनलोड link इस आर्टिकल में निचे दी गई हैं
लाडकी बहीण योजनाच्या हमीपत्रात PDF Download Link
हमीपत्र क्या काम आता हैं
हमीपत्र एक प्रकार का शपथ पत्र हैं जोकि आपकी किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेते हैं तो आपको साथ में लगाना होता हैं | हमीपत्र से आप इस योअजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं या नही हैं इसका प्रमाण आप जहा से आवेदन कर रही हैं वहा की सरकार स्कूल का हेड मास्टर या फिर सरपंच या ग्राम सेवक के द्वारा आपके दस्तावेजों की जाँच करने के बाद वह इस हमीपत्र पर अपने पद की मोहर लगाके यह प्रमाणित करती हैं की आप इस योजना के लाभ के लायक हैं या नही Hamipatra का यही कार्य हैं |
Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download 2024
योजनेचे नाव | महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिन योजनेचा |
राज्य | महाराष्ट्र |
उदेश्य | राज्य की गरीब महिलाओं के परिवार की आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर बनाना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाए |
सहायता राशी | 1500रु प्रति माह |
आवेदन शुरू दिनांक | 01 जुलाई 2024 |
आवेदन अंतिम दिनांक | 15 जुलाई 2024 |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन |
लाभ कब मिलेगा | जुलाई के अंतिम सप्ताह से |
हमीपत्र फॉर्म पीडीऍफ़ | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | https://majhiladki.gov.in/ |
अपडेट | 2024-25 |
माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download शर्ते
- इसमें आप यह घोषणा करते है की मेरे परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रूपये से अधिक नही हैं |
- मेरे परिवार में कोई भी सरकारी सर्विश में नही हैं |
- मेरे परिवार से कोई भी कर Tax दाता नही हैं |
- मेरा परिवार पहले से किसी भी 1500रु देने वाली योजना का लाभ नही उठा रहे हैं |
- मेरा परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी राजनेतिक पार्टी से जुड़ा नही हैं और न भी पहले किसी पद पर रहा हैं |
- मेरे परिवार के सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/बोर्ड/उपक्रम के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य नहीं हैं |
- मेरे परिवार में किसी भी सदस्य के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन नही हैं |
- इस हमीपत्र में इसी प्रकार की सभी घोषणा को ध्यान से पढ़कर सभी को सही से शपथ ले लेनी है |
- हमीपत्र में लिखी गई सारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए आपको इससे अपने एरिया में सरकारी कर्मचारी से मोहर लवानी हैं इसके बाद हैं आपको ऑनलाइन तथा ओफ्फिने फॉर्म के साथ लगा देना हैं |
यह भी पढ़े – Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra Form
- हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना फॉर्म पीडीऍफ़
- Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Registration Form PDF Download 2024
- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना, अर्ज प्रक्रिया सुरू
- मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना ऑफिसियल वेबसाइट
Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download 2024
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के ऑनलाइन भरे जाने वाले तथा ऑफलाइन भरे जाने वाली फॉर्म के साथ यह शपथ पत्र के रूप लगाया जाता हैं |
- यह हमीपत्र केवल ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के उद्देश्य से जानकारी एकत्र करने के लिए है |
- ऑनलाइन आवेदन को आसान बानने के लिए हमीपत्र का उपयोग किया जाता हैं |
- फॉर्म को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा करवाने के बाद में इसकी पावती याद से लेनी हैं ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने पर यह रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा प्राप्त होती हैं |
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना पात्रता
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के कुछ पात्रता हैं जोकि कुछ इस प्रकार –
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए |
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार के मुखिया की वार्षिक आय 2.50 रु से कम होनी चाहिए |
- इस योजना में निराश्रित, तलाकशुदा, विधवा, विवाहित महिलाए ही आवेदन कर सकती हैं |
- महिला के पास सभी दस्तावेज सरकार के द्वारा प्रमाणित यानी ओरिजनल होने चाहिए |
इस योजना के तहत एक घर से सिर्फ एक ही महिला को इस योजना का लाभ दिया जाता है यानी की एक राशन कार्ड से एक ही महिला को लाभ दिया जाएगा इस लिए एक से ज्यादा आवेदन करने से पहले नजदीकी कार्यालय से सम्पर्क कर के ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना कागदपत्रे
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना लिए निम्न प्रकार के कागदपत्रे हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं –
- अर्ज करणाऱ्या महिलेचे आधार कार्ड
- अर्ज करणाऱ्या महिलेचे बँक खाते
- महिलेचा पासपोर्ट आकाराचा फोटो
- शिधापत्रिका
- महिलेच्या कुटुंब प्रमुखाचे उत्पन्न प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- उक्त योजनेच्या अटी व शर्तींचे पालन करण्याचे आश्वासन (हे एक पृष्ठ आहे ज्यामध्ये या योजनेच्या अटी व शर्ती लिहिलेल्या आहेत आणि खाली दिलेल्या स्वाक्षरी बॉक्समध्ये स्वाक्षरी करून, तुम्ही त्यास परवानगी देता)
- या योजनेचे स्वरूप या लेखात खाली दिले आहे.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना अर्ज प्रक्रिया
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन प्रकिया निम्न प्रकार हैं –
- सर्वप्रथम, तुम्हाला हे माहित असले पाहिजे की ही योजना ऑनलाइन आणि ऑफलाइन दोन्हीसाठी लागू केली जाऊ शकते.
- आता तुम्हाला या लेखातील फॉर्म डाउनलोड करण्यासाठी लिंक दिली आहे तेथून फॉर्म डाउनलोड करा आणि त्याची प्रिंट काढा.
- आता हा फॉर्म काळजीपूर्वक वाचा, हा फॉर्म तुमच्या मातृभाषा मराठीत आहे.
- या फॉर्ममध्ये, तुम्हाला तुमच्या अर्जाबाबत आवश्यक असलेली सर्व माहिती भरावी लागेल.
- त्यानंतर आवश्यक कागदपत्रांच्या छायाप्रती सोबत जोडाव्यात.
- लक्षात ठेवा की सर्व फोटोकॉपी स्वयं-साक्षांकित आहेत.
- यानंतर, तुम्हाला हा फॉर्म अंगणवाडी केंद्रे/बाल विकास प्रकल्प अधिकाऱ्यांच्या कार्यालयात (नागरी/ग्रामीण/आदिवासी)/ग्रामपंचायत/प्रभाग/सेतू सुविधा केंद्रात जाऊन सबमिट करावा लागेल.
- फॉर्म सबमिट केल्यानंतर, तुम्हाला तिथून एक पावती मिळेल, ती सुरक्षितपणे ठेवा.
इस प्रकार आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं दोस्तों ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया आसान हैं इस लिए आप ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया को अपनाये |
सारांश
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता राशी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा 29 जून को विधानसभा में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना को शुरू करने की घोषणा की थी इस योजना के तहत राज्य सरकार 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच की महिलाओं को हर महीने 1500रु की राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में देगी लेकिन इसके लिए आवेदन के साथ Hamipatra के फॉर्म पीडीऍफ़ के प्रिंट की कॉपी इसके साथ लगानी होगी |
Q. हमीपत्र क्या हैं
हमीपत्र एक प्रकार का शपथ पत्र हैं जोकि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए काम आता हैं |
Q. माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कहा से डाउनलोड करें
माझी लाडकी बहीण योजना में शपथ पत्र के रूप हमीपत्र उपयोग में लिया जाता हैं हमीपत्र PDF Download आर्टिकल में दी गई link से डाउनलोड कर सकते हैं |
2 thoughts on “लाडकी बहिण योजनेसाठी हमीपत्र असे अपलोड करा : Majhi Ladki Bahin Yojana Hamipatra Form PDF Download 2024”